काम काजी माता पिता होना- फायदे या नुक्सान?
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsdM9X_WTTEKvwf7PrWflBS8CPs34P7xxksh7wDNyHimiDXpB6Ldl485Don79WUhlH3cqoWbyBvxmyaB7A-LjYQyi7O3vubrc12sWLGA7rYYufFlNsn6BQTGImOHmPuFH9aHZ8yrDkr7Q/w400-h266/istockphoto-1220412076-612x612.jpg)
आज की शदी में माता पिता दोनों काम पर जा रहें हैं और अपने बच्चों के पालन-पोषण में कठिनाइयों का सामना करते हुए हर दिन एक ही शिकायत सुनने को मिल जाती है कि व्यस्त जीवन शैली के कारण अक्सर अपने घर के कामों को संभालना या अपने बच्चों के साथ ठीक से समय बिताना मुश्किल हो जाता है। उनका इस तेजी से भागती सदी में,माता-पिता के सामने क्योंकि माता-पिता दोनों काम पर जा रहे हैं और इसकी व्यस्त प्रकृति के कारण उन्हें अक्सर अपने घर के कामों को संभालना या अपने बच्चों के साथ ठीक से समय बिताना मुश्किल हो जाता है। उनकी सबसे बड़ी समस्या उनके कार्य व घर के जीवन को संतुलन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। माता-पिता को यह समझना चाहिए कि उनकी गैरमौजूदगी में उनके बच्चे गैजेटस के माध्यम से जिस काल्पनिक दुनिया का विकास कर रहे हैं, वो असल ज़िन्दगी से कोसों दूर है। माना कि प्रौद्योगिकी का आज हमारे द्वारा जीवन के हर कोने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी का फायदा उठाकर हम उक्त तकनीक के साथ और माता-पिता की ओर से कुछ छोटी-छोटी कोशिशों के साथ,हम बच्चों के पालन-पोषण में अपनी चुनौतियों को दूर करन...